फरीदाबाद पुलिस ने 89 लापरवाहों को गिरफ्तार किया
फरीदाबाद: शहर में अब भी कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं और पुलिस ऐसे लोगों को सबक भी सिखा रही है। पुलिस आयुक्त केके राव के दिशा-निर्देश पर कार्य करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने लॉक डाउन के आदेशों की अवहेलना करने वाले 89 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।
फरीदाबाद पुलिस ने आदेशों का उल्लंघन करने वाले 89 लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 68 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज किए हैं। इसके अलावा आदेशों का उल्लंघन करने वाले 346 वाहनों को भी इंपाउंड किया गया है। 346 वाहनों को इंपाउंड कर उनसे ₹9 लाख जुर्माना वसूला गया है।
यह भी पढ़ें
पुलिस आयुक्त ने बताया कि आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस आगे भी यह कार्रवाई जारी रखेगी। उन्होंने फरीदाबाद की जनता से बार-बार अपील की है कि अपने घरों में रहे सोशल डिस्टेंसिंग ही इस महामारी से बचने का एकमात्र रास्ता है।