Self Add

फरीदाबाद पुलिस का शर्मनाक चेहरा आया सामने

फरीदाबाद  : सेवा सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली फरीदाबाद पुलिस का शर्मनाक चेहरा आया सामने। जी हां देश के अलग अलग हिस्सों से लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिसकर्मी लाठी, डंडों से बुरी तरह से पीट रहे है। लेकिन फरीदाबाद में एक खाकी पहने पुलिसकर्मी ने जब शराब के नशे में प्रधान मंत्री द्वारा लागू लॉकडाउन,शोशल डिस्टेंस और धारा 144 का उलंघन कर मजाक बनाया तो पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की बल्कि चारो शराबी पुलिस के सामने ही भागने में कामयाब हो गए।

 

लेकिन मीडिया ने शराबी पुलिसकर्मी को भागते हुए अपने कैमरे में कैद तो किया ही साथ साथ इसके आरोपी उसके साथी ने मीडिया के सामने ही अपना जुर्म कबूल भी किया।अब सब से बड़ा सवाल यह है कि आखिर पुलिस चैकिंग के दौरान शराबी पुलिसकर्मी और उसके अन्य साथी पुलिस के सामने ही कैसे भागने में कामयाब हो गए यह पुलिस ने उन्हें जानबूझ कर भागा दिया क्योंकि यदि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करती तो सभी का मैडिकल करना पड़ता लेकिन लगता है पुलिस उन्हें बचना चाहती थी इसलिए उन्हें जानबूझकर भगा दिया।

कार से उतरकर खाकी वर्दी वाला पुलिसकर्मी भाग रहा है और भागता ही जा रहा है यह किसी आरोपी को पकड़ने के लिए नहीं भाग रहा बल्कि खुद पर एक आरोप लगा है जिसके चलते हुए यह मीडिया के कैमरे को देखकर अपना चेहरा छिपा कर भाग रहा है ।आखिर यह मीडिया के कैमरे को देख कर भाग क्यों रहा है चलिए इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताते है । मीडिया को लोगों ने जानकारी दी थी कि मलेरना रोड बल्लभगढ़ की तरफ एक पुलिकर्मी अपने कुछ साथियों के साथ एक गाड़ी में शराब पीकर हंगामा कर लोगों को खाकी के खौफ से डरा धमका रहा है।जानकारी मिलते ही इसकी जानकारी मीडिया की टीम ने लॉकडाउन के चलते रोड पर तैनात पुलिकर्मियों को दी और पुलिस ने जब गाड़ी को रोका तो वर्दी की धौंस दिखाता पुलिसकर्मी ड्राईवर के साथ वाली सीट पर बैठा था ताकि कोई भी पुलिसकर्मी उन्हें न रोकने पाए और पूरे दिन हुआ भी वही उसे किसी भी चैक पोस्ट पर नहीं रोका गया ।

 

लेकिन अब मीडिया के कहने पर कैमरे के सामने पुलिस कि मजबूरी थी कि उन्हें रोक कर किया जाय और जब पुलिस ने उन्हें रोक कर चैक किया तो सभी शराब के नशे में धुत थे और उनकी गाड़ी में शराब की बोतल ,गिलास और कुछ फ्रूट मिले । जिसके बाद सभी गाड़ी से बाहर निकले और सबसे पहले खाकी पहने पुलिसकर्मी पुलिस के ही सामने भागने लगा उसे भगता देख मीडियाकर्मी उसके पीछे कैमरा लेकर भागे लेकिन वहां तैनात एक भी पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ने और भागने की जहमत नहीं उठाई।फिर मीडिया के सामने ही गाड़ी चला रहे युवक ने अपना जुर्म भी कबूल किया लेकिन फिर वो भी पुलिस के ही सामने भागने में कामयाब हो गए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea