Self Add

अब दिल्‍ली सरकार भरेगी मजदूरों के घरों का किराया

नई दिल्‍ली । पलायन रोकने के लिए दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्‍होंने घर छोड़ कर जा रहे लोगों से कहा है कि अब दिल्‍ली सरकार आपके घरों का किराया भरेगी बस आप घरों में रहिए। लॉकडाउन का सफल बनाएं। यहीं हम सब की जिम्‍मेदारी है।

लॉकडाउन के कारण परेशानी

देश में लॉकडाउन है। कोरोना के भय एवं बेरोजगारी के कारण दिल्‍ली से हजारों-हजार की संख्‍या में लोग पलायन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली छोड़ कर जा रहे लोगों से फिर से अपील की है।

केजरीवाल ने कहा कि केरल, जम्मू, ओड़िशा, उत्तराखंड हरियाणा व उत्तर प्रदेश में लोग अपना शहर छोड़ कर अपने अपने गांव जा रहे हैं। मैं उन सब से हाथ जोड़ कर अपील करता हूं। प्रधानमंत्री ने भी लोगों से अपील की है कि जो जहां है वहीं रहें। कल देखा की कितने लोग भीड़ में इकट्ठे हो गए।

मिलेगा खाना-पानी

उन्‍होंने कहा कि अगर बीमारी इतने में दो-चार लोगों को भी हो गया तो सभी का नुकसान हो जाएगा। अगर हमारे देश में फैल गया तो संभाल पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। कई स्कूल और स्टेडियम भी खाली करा दिए हैं। सभी को ठीक से रखेंगे और खाना खिलाएंगे। जिनके पास पैसा नहीं हैं उन्हें भी परेशानी नहीं होगी। किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा।

मकान मालिकों से अपील

मेरी सभी मकान मालिकों से कहा है कि किसी किरायेदार को परेशान न करें। अगर कोई किरायेदार पैसा नहीं दे पायेगा तो सरकार पैसा देगी। मगर किसी किरायेदार को परेशान नहीं करें। इस समय हमारे सामने एक ही मकसद है कि देश को बचाना है। केजरीवाल ने अपनी पार्टी के लोगों से अपील की है कि यह समय राजनीति का नहीं है। कोई आप को गाली देता है तो उसे भूल जाओ आगे बढ जाओ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea