Self Add

आज से शुरू होगी कांग्रेस की रसोई, भूखा न रहे कोई

नई दिल्ली । कुछ दिनों के लिए ही सही, लेकिन कोरोना से जंग में सस्ती राजनीति पर भी विराम लगता नजर आ रहा है। शायद इसीलिए विरोधी दल तक संकट की इस घड़ी में अपना यथासंभव योगदान देने में लगे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस दिल्ली में जरूरतमंदों की मदद के लिए रसोई शुरू करने जा रही है।

भूखों को खाना खिलाने की योजना

प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल चौधरी के निर्देश पर अब पार्टी ने भूखों को खाना खिलाने की योजना भी बनाई गई है। इसके तहत दिल्ली के सभी जिलों में सोमवार से रसोई शुरू हो जाएगी। संबंधित जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में यह रसोई उस जिले के किसी एक प्रमुख स्थान पर बनेगी।

नियंत्रण कक्ष स्थापित, हेल्पलाइन नंबर जारी

सोशल मीडिया टीम के प्रदेश अध्यक्ष राहुल शर्मा ने बताया कि प्रदेश कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। दो हेल्पलाइन नंबर 011-43534325 और वाटसएप नंबर 9625777907 भी जारी कर दिए गए हैं। राशन एवं भोजन को लेकर इन नंबरों पर फोन करके भी सहायता प्राप्त की जा सकती है।

प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा

दिल्‍ली कांग्रेस के अध्‍यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि कोरोना से संकट की इस घड़ी में कांग्रेस भी सरकार के साथ है। राशन बांटने के अलावा अब पार्टी जरूरतमंदों को भोजन भी कराएगी।

राहत पैकेज में बिजली-पानी, गृह कर और स्कूल फीस भी शामिल हो

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने दिल्ली सरकार से मांग की है कि राहत पैकेज में अगले एक- दो माह के लिए बिजली-पानी का बिल, गृह कर एवं स्कूल फीस भी शामिल कर जनता को राहत दी जाए। इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी कोरोना वायरस की जांच मुफ्त कर दी जाए।

रविवार अपराह्न प्रदेश पार्टी कार्यालय में डिजिटल पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि बहुत से लोग तो आशंकित होने के बावजूद कोरोना की जांच इसलिए नहीं करा पा रहे क्योंकि सरकारी अस्पतालों में इसकी सुविधा अत्यंत सीमित है और निजी अस्पतालों में 4500 रुपये देने पड़ रहे हैं। उन्होंने सरकार से यह भी मांग की कि गरीबों को खाना मुहैया कराने के लिए नगर निगम स्कूलों की मिड-डे मील किचन और आंगनबाड़ी केंद्रों की रसोई का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिषेक दत्त, मुदित अग्रवाल और अली हसन भी उपस्थित रहे।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea