हम लोगो से जो भी मदद होगी उसे करने में पीछे नहीं हटेंगे : इकबाल कुरैशी
फरीदाबाद : कांग्रेस अध्यक्ष श्री मती सोनिया गांधी जी कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी जी व भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवासन बीवी के निर्देशानुसार कोरोना की महामारी से लॉकडाउन में फसे आमजन लोगों जो की सड़कों पर पैदल चलकर अपने घर यानी दूसरे राज्यों में अपने गाँव जा रहे हैl उन भूखे-प्यासे लोगों के बीच लगातार 3 दिन से लगे हुए अलग अलग जगह पर फरीदाबाद के मुस्लिम नेता व हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश के सचिव इकबाल कुरैशी उन्हें भोजन फल व पानी की व्यवस्था लगातार गुरुग्राम वाले रोड यानी फरीदाबाद के पहाड़ी इलाकों से निकलते हुए रोड पर और बड़खल फरीदाबाद के सैनिक कॉलोनी चौक पर पर अपनी युवा कांग्रेस की टीम के साथ वही पर आने वाले लोगों को उन्हें फल ब्रेड पकोड़े पानी भोजन करा रहे थे इकबाल कुरैशी ने हम भारतीय लोगो की यही अपनापन हम हर मुश्किल और इस संकट के दौर में एक है और रहेंगे आगे भी हम लोगो से जो भी मदद होगी उसे करने में पीछे नहीं हटेंगे और सबको और सबको सुरक्षित रहने की अपील की आगे भी रहे!