विदेशी लापरवाहों और लॉकडाउन तोड़ने वालों ने हरियाणा में फैलाया कोरोना वायरस : एडवोकेट खटाना
फरीदाबाद : हरियाणा युवा कोंग्रेस लीगल विभाग के इंचार्ज और यूथ इटक के राष्ट्रीय सचिव राजेश खटाना एडवोकेट ने देश मे इस महामारी को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर माँग की और अपने सुझाव दिए हैं की हरियाणा मे जिन लोगों ने विदेश से आ कर अपनी लापरवाही से हरियाणा में यह बीमारी फैलाई हैं और जो लोग आज भी सरकारी लोकडाउन के आदेशों की धज़्ज़ाई उड़ा कर इकट्ठा हो रहे हैं क्योंकि जिनको मालूम हैं की उनमें इस बीमारी के लक्षण हैं ये जानते हुए भी वह लोगो से मिले अवम उनसे कुछ दिन घर में रहने को सरकार द्वारा कहाँ गया था।
उसका भी उन विदेश से आए लापरवाह लोगो ने पालन नहीं किया..उनसे जुर्माने के रूप कम से कम 51 लाख रूपये प्रति व्यक्ति ले कर ग़रीब लोगो के इलाज हमारे पुलिस के जवानो और जो भी सरकारी लोग इस मुश्किल घड़ी में अपने परिवार की फ़िक्र किए बिना सेवा कर रहे हैं उनके उत्थान और विकास व उनको इस समय अधिक से अधिक सुविधा देने में ख़र्च किया जाए..राजेश खटाना ने आगे लिखा की इस समय सभी लोगो का सरकार पर पुरा भरोसा हैं और कहाँ की इस लड़ाई को सब मिलकर लड़ेंगे और सब मिलकर जीतेंगे