भाजपा सरकार नही पहुँचा पा रही है,गरीब मजदूरों तक सरकारी योजनाएं,मुंडन करवाकर भाजपा सरकार का विरोध करेंगे : संतोष यादव
फरीदाबाद : आप नेता संतोष यादव ने कहा कि कोरोना महामारी के साथ ही महंगाई जैसी महामारी हरियाणा राज्य में फैल चुकी है,इन दोनों महामारी से लड़ने के लिए हमारी टीम सरकार के साथ है लेकिन भाजपा सरकार ऐसे बुरे वक्त में जनहित में कार्य नही कर रही है केवल कागजों तक सीमित है।समाजसेवी संतोष यादव ने जनहित में हरियाणा सरकार अपील की जो सरकार जल्दी पूरी करे अन्यथा ” मुंडन ” करवाकर सरकार का विरोध करेंगे।
जनहित में हरियाणा सरकार से अपील (1) फरीदाबाद में रह रहे गरीब मजदूर व प्रत्येक परिवार को घर घर राशन वितरित करे सरकार। (2) विधवा- बुढापा पेंसन डबल करके सभी के खातों में शीघ्र भेजा जावे।(3) हर प्रवासी,दलित,पिछड़ा,गरीब,मजदूर के खाते व जनधन खाते में दस हजार रुपये भेज जाए। (4) प्रत्येक परिवार का बिजली का बिल तीन महीने तक माफ किया जावे । (5) कारखाने व लघु उद्योग से सिक्योरिटी के नाम पर लिया गया बिजली का बिल वापिस लिया जाए व तीन महीने की gst वापिस खाते में डाली जाए।(6) गरीब,ऑटो चालक व सूक्ष्म ब्यापारी का तीन महीने का लोन सरकार भरे।(7) हरियाणा सरकार सामाजिक संगठन द्वारा दिये गए सभी दानों के खर्चे का ब्यौरा जनहित में जारी करे। (8) फरीदाबाद जिले के बीके अस्पताल में वेंटिलेटर,आईसीयू,सहित हाईटैक बनाया जाए जंहा सभी तरह का इलाज हो सके।(9) एन आईटी 86 विधानसभा फरीदाबाद के प्रत्येक गली मोहल्ले और वार्डों में सैनिटाइजर व माश्क बांटा जाए और दवाइयों का छिड़काव किया जाए।
(10) एन आईटी 86 विधानसभा के प्रत्येक स्कूल,सामुदायिक केंद्र में हरियाणा सरकार सुबह नाश्ते से लेकर रात्रि भोजन तक का प्रबंध लॉक डाउन तक करे।(11) कोरोना की लड़ाई में सहयोग करने वाले सभी प्रशानिक अधिकारी, कर्मचारी, व कोरोना से मरने वाले मरीजों को सरकार एक करोड़ देने की घोषणा करे। (12) प्रत्येक परिवार का सरकार घर घर जाकर कोरोना की जाँच निःशुल्क करें।
“मुझे उम्मीद है हरियाणा सरकार हमारी जनहित मांगों को जल्दी पूरा करेगी”
यह भी पढ़ें
