हरियाणा सरकार ने राज्य में अंडे, मीट व मछली की बिक्री को मंजूरी दे दी
हरियाणा में Lockdown से Poultry industry को हो रहे नुकसान को लेकर रोजाना आ रही खबरों के बाद सक्रिय हुई हरियाणा सरकार ने राज्य में अंडे, मीट व मछली की बिक्री को मंजूरी दे दी है। सरकार ने यह मान लिया है कि अंडा व मीट प्रोटीन का सबसे सस्ता साधन है। जिसके चलते अब Lockdown में भी पोल्ट्री से जुड़ा उद्योग चलता रहेगा। हरियाणा सरकार Poultry industry से जुड़े संचालकों को राहत देेने के लिए उनकी मुर्गियों के दाने के लिए बाजरे व मक्की का इंतजाम पहले ही कर चुकी। सरकार ने उत्तर प्रदेश में फंसे हुए मक्की के ट्रक मंगवाए तो साथ ही सस्ती दरों पर बाजरा भी उपलब्ध कराया है।
हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रधान सचिव ने शहरी निकाय विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिवों को एक पत्र जारी कर प्रदेश में अंडा, मीट तथा मछली की बिक्री को नियमित कर दिया है। सरकार ने एक आदेश में फिर से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नॉनवेज की बिक्री शुरू कर दी है। हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा दी गई मंजूरी को आधार बनाते हुए प्रदेश में यह आदेश लागू किए हैं।
हरियाणा सरकार द्वारा संबंधित विभागों को जारी पत्र में कहा गया है कि अंडा व मीट प्रोटीन का सबसे सस्ता साधन हैं। भारत सरकार द्वारा करवाई गई जांच में यह साफ हो चुका है कि पोल्ट्री तथा पोल्ट्री उत्पादों से कोरोना नहीं फैलता है। जिसके बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को पोल्ट्री उत्पादों पर लगाया गया प्रतिबंध हटाने के लिए कहा है। पत्र में कहा गया है कि हरियाणा में अंडा, पोल्ट्री मीट, मीट तथा मछली आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में आता है। जिसके तहत करियाना स्टोर तथा केवल इन उत्पादों को बेचने वाली दुकानों के खुला रखने पर छूट होगी।