बांटे जा रहे हैं फ्री सैनिटाइजर देश की सेवा करने वाले लोगों को
हैदराबाद । तेलंगाना में इस वक्त हरसंभव प्रयास किए जा रहें कि कोरोना का संक्रमण रोका जा सके। अब तेलंगाना में लोगों को फ्री में मास्क और सैनिटाइजर बांटे जा रहे हैं। यह काम एक वैज्ञानिक उपकरण कंपनी कर रही है। इसके लिए यह कंपनी मास्क और सैनिटाइजर भी बना रही है। कंपनी ने फैसला लिया है कि वह ऐसे लोगों को फ्री में मास्क और सैनिटाइज बांटेगी जो कोरोना वायरस की जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
सनराइज डायग्नोस्टिक में प्रयोगशाला समन्वय एवीएस जगन्नाथ राव (AVS Jagannatha Rao) ने न्यूज एजेंसी एनएआइ से बातचीत करते हुए बताया कि देश और राज्य में कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन के दौरान जो देश के लिए अपना योगदान दे रहा है। उनके लिए हम लोगों ने यह पहली की है। इससे इन लोगों को फ्री में मास्क और सैनिटाइजर बांटने का फैसला लिया है।
बता दें कि इस वक्त देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है। सभी लोग घरों में कैद है। सभी लोगों को सरकार की तरफ से एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। चीन के वुहान से फैला यह वायरस अपने पैर भारत में भी पसार चुका है। भारत में अभी तक 35 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस के चलते हुई है जबकि 1500 से ज्यादा लोग संक्रमति हैं। इस संक्रमण से हैदराबाद भी अछूता नहीं है। यही भी यह वायरस पहुंच चुका है। 22 से ज्यादा राज्यों में यह वायरस पहुंच चुका है। सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में देखने को मिले हैं।