Self Add

मिलेगा 500GB तक इंटरनेट डाटा, BSNL ने पेश किए दो नए प्रीपेड प्लान

नई दिल्ली । सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए दो नए डाटा प्लान पेश किए हैं। लॉकडाउन के इस समय हर कोई घर पर है और मोबाइल डाटा पर ही निर्भर करता है ऐसे में कंपनी यूजर्स को बेहतर सर्विस प्रदान करना चाहती है जिसके चलते ही कंपनी ने 693 रुपये और 1,212 रुपये के दो प्लान पेश किए हैं। इन प्लान्स में केवल डाटा ही उपलब्ध कराया गया है। कंपनी के इन प्लान्स का लाभ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के यूजर्स ही उठा सकते हैं।

693 रुपये और 1,212 रुपये के प्लान की डिटेल्स: 693 रुपये के प्लान में यूजर्स को 300 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान का नाम STV_693 है। इस प्लान की वैधता 180 दिन की है। यानी इस प्लान में यूजर्स 180 दिन तक 300 जीबी डाटा का आनंद ले पाएंगे। वहीं, अगर 1,212 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 500 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान का नाम STV_1212 है। इस प्लान की वैधता 365 दिन की है। इन दोनों ही प्लान्स में यूजर्श को कॉलिंग या एसएमएस की सुविधा नहीं दी जाएगी। साथ ही इशमें कोई FUP लिमिट भी नहीं दी गई है।

BSNL प्रीपेड यूजर्स को मिला अपने परिजनों से फ्री में कनेक्टेड रहने का मौका: इससे पहले लॉकडाउन की स्थिति को ही देखते हुए BSNL के करोड़ों प्रीपेड सिम कार्ड यूजर्स के नंबर को 20 अप्रैल तक बिना रिचार्ज के एक्टिव रखने का निर्देश दिया गया था। इसके साथ ही 10 रुपये का बैलेंस भी उपलब्ध कराया गया था। यह आदेश केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा दिया गया था। रविशंकर प्रसाद ने अपने बयान में कहा था कि लोगों को 20 अप्रैल तक अपने परिजनों से कनेक्टेड रखने के लिए सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea