Self Add

9650 लोगों की सेहत तय करेगी उत्तराखंड की दिशा, coronavirus

देहरादून । इसे सजगता कहें या चिंता में उठाया गया कदम। मगर, इतना जरूर है कि शासन व प्रशासन ने प्रदेशभर में संदिग्ध लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। यही कारण है कि 29 मार्च तक जितने लोग संस्थागत क्वारंटाइन किए गए थे, उसमें 31 तारीख तक 430 फीसद का उछाल आ गया। अच्छी बात यह भी है कि संदेह के घेरे में आए इन लोगों को निगरानी में रखने में अधिकारियों ने जरा भी देर नहीं की।

सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से बताया कि 29 मार्च तक 1818 लोगों को संस्थागत रूप से क्वारंटाइन में रखा गया था। वहीं, 31 मार्च को यह आंकड़ा 9650 को पार कर गया है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों को सरकारी चिकित्सकों की निगरानी में रखना बेशक चुनौती का काम है, मगर सामाजिक सुरक्षा के लिहाज से यह बेहतर कदम है। हालांकि, जिस तरह से टोटल सैंपलिंग में 1.46 फीसद में ही कोरोना का संक्रमण पाया गया है, उससे लगता है कि क्वारंटाइन पर अधिक फोकस किए जाने का लाभ जरूर मिलेगा।

कोरोना को लेकर सजग हैं लोग

अनूप नौटियाल ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को लेकर उत्तराखंड के लोग काफी सजग हैं। या इसे दूसरे अर्थ में चिंता भी कहा जा सकता है। क्योंकि 104 हेल्पलाइन पर ही कोरोना को लेकर 21 मार्च तक महज 2195 लोगों ने कॉल की थी। वहीं, जिस तरह से देश में संक्रमण धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहा और लॉकडाउन जैसे कदम उठाने पड़े, इसके बाद कॉल का ग्राफ बढ़ता चला गया। आंकड़े बताते हैं कि 27 मार्च को ही कॉल का ग्राफ 9623 जा पहुंचा था।

उत्‍तराखंड में 276 नए चिकित्सकों को तैनाती

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को 276 नए चिकित्सकों को नियुक्ति दी गई है। मंगलवार को भी 201 चिकित्सकों की नियुक्ति की गई थी। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने नवंबर में प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के तहत चिकित्सकों के रिक्त 314 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। 30 मार्च को जारी किए गए परिणाम में 201 चिकित्सकों का चयन किया गया था। पर इस बीच कोरोना की रोकथाम के लिए शासन ने चयन बोर्ड को 562 पदों का अधियाचन भेज दिया।

 

निर्देश दिए कि पूर्व विज्ञापित 314 पदों के साक्षात्कार में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों में चयनित अभ्यर्थियों के बाद अवशेष अभ्यर्थियों में से 562 पदों के अधियाचन के सापेक्ष द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी की जाए। ऐसे में चयन बोर्ड ने बुधवार को 276 और चिकित्सकों की सूची जारी कर दी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea