कोरोना वायरस से बचाव के लिए मंडी को किया सेनेटाइज
मंडी में आने वाले रेहड़ी धारकों या दूरदराज सब्जी विक्रेता जैसे पल्ला सेक्टर 37 या अन्य मंडियों में फड़ पर सब्जी बेचने वाले सुबह 4:00 बजे से 10:00 बजे तक ही व्यापार कर पाएंगे। 10:00 बजे के बाद मंडी पूर्णता बंद कर दी जाएगी।
मंडी सेक्रेटरी ने साफतौर पर अपील कि आमजन कृपया सोशल डिस्टेंस का मंडी में पालन जरूर करें। हो सके तो फुटकर सब्जी विक्रेता केवल एक ही आदमी मंडी में प्रवेश करे।