बड़खल विधानसभा क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान कोई भूख से नहीं मरेगा : सुबोध महाशय
फरीदाबाद: बड़खल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता सुबोध महाशय ने क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान कोई भूख से नहीं मरेगा। सुबोध महाशय ने बताया कि मैंने अपनी टीम के साथ फरीदाबाद के बड़खल विधानसभा के खोरी या मोहन डेरा में जहां पर सबसे ज्यादा स्लम आबादी वाले एरिया में जाकर जनता के हालत और समस्याओं का जायजा लिया। तथा अपनी टीम के साथ मिलकर यहां पर सभी को इस महामारी से बचने के लिए राशन वितरित किए।
सुबोध ने कहा कि हमारे सांसद और देश में राज्यमंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर और बड़खल विधानसभा की विधायक सीमा त्रिखा जी के द्वारा भेजे गए सरकार के अधिकारियों से भी बैठक की के क्षेत्र में मजदूर जरूरतमंद कोई भूखा ना रहे भूखा ना सोए। हमारे क्षेत्र के सांसद महोदय विधायिका महोदया जिन्होंने इस वैश्विक महामारी से क्षेत्र को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और लगातार क्षेत्र को सैनिटाइज करा रहे हैं। मच्छर पैदा ना हो इसके लिए फागिंग करा रहे हैं। उनका भी मैं धन्यवाद करता हूं। और उन सभी सामाजिक संस्थाओं का जो पिछले लगातार लॉक डाउन में क्षेत्र के मजदूरों एवं जरूरतमंदों को खाना खिलाया खाना पहुंचा रहे हैं उनका भी मैं धन्यवाद करता हूं।