Header new

पांच सरपंच सस्पेंड हरियाणा के इस जिले में, जानिए क्या है वजह ?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

पलवल में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई की है। डीसी नरेश नरवाल ने पांच गावों के सरपंच को सस्पेंड किया है। इसमें गांव हुँचपुरी, महलूका, दुरैंची, मठेपुर और छांयसा के सरपंच शामिल है।

इन पांच गांवों के नम्बरदारों व चौकीदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन पर गांव में बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी छिपाने का आरोप है। विदेश से जमात की गांव में पहुंचने की सूचना प्रशासन से छिपाई। हथीन थाना क्षेत्र के ड्यूटी मजिस्ट्रेट से भी किया जवाब तलब।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea