रविवार और अवकाश वाले दिन भी खुलेंगे बैंक लॉक डाउन में
पलवल देश में कोरोना के चलते लगाए गए लॉक डाउन में लगभग सभी कुछ बंद है। लेकिन अब सरकारी और निजी बैंक रविवार और राजकीय छुट्टी वाले दिन भी खुले रहेंगे। उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा है कि सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए जिले के सभी निजी अस्पताल भी खुले रहेंगे और अपनी ओपीडी सेवाएं जारी रखेंगे।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट संबंधित क्षेत्रों में नियुक्त किए गए हैं जो लॉक डाउन के दौरान लागू किए गए निर्देशों की पालना करना सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश 14 अप्रैल तक जिला के संपूर्ण क्षेत्र में लागू रहेंगे। साथ ही जिलाधीश ने पलवल के सभी उपमंडल मजिस्ट्रेट को अस्थाई आश्रम की पर्याप्त व्यवस्था करने और प्रवासियों सहित गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिए खानपान का उचित प्रबंध करने के आदेश दिए हैं।