वर्ष की प्रथम त्यौहार “मकर संक्रांति” से शुरू कीजिए अपनी तरक्की, यह है विधि…
Faridabad: श्री नारायण ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के संस्थापक ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज पांडे महर्षि के अनुसार वर्ष 2020 के शुरुआत व आरंभ काल में 15 जनवरी सन 2020 को भारतीय श्री सनातन धर्म का प्रथम त्यौहार मकर संक्रांति हमें प्राप्त हो रहा है.
यह मकर संक्रांति का त्यौहार मनुष्य योनि का तन मन एवं अंतःकरण की शुद्धि व माघ मास की प्रथम परम पवित्र गंगा सागर तीर्थ स्नान का विधान है. यह मकर संक्रांति का त्योहार गंगा सागर तीर्थ स्नान एवं समस्त गंगा तट स्नान निर्मल काया अंतःकरण शुद्धि करने के लिए व तीलास्टक मिश्रित जल आधार्य सूर्य देव को अर्पण कर व पूजा-पाठ करके पवित्र पावन पुण्यमय जीवन के लिए आगामी आने वाले वर्ष तक के उपलक्ष्य में यह मकर संक्रांति का त्यौहार अपने भारत देश समस्त हिंदू भाई बंधु श्री सनातन धर्म के आधार पर वेदों के द्वारा यह मकर संक्रांति त्योहार मनाया जाता है. सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति त्योहार मनाया जाता है. इस दिन जप, तप और दान ऐसी धर्म क्रियाकलापों का विशेष महत्व है। इस दिन दिया हुआ दान सो गुना बढ़कर दिया है ऐसा माना जाता है। इस दिन तिल और गुड़ का दान करना शुभ होता है.
जानिए आकाश लक्षण के बारे में
मकर संक्रांति में पांच ग्रह की युति बृहस्पति का उदय और सूर्य मकर में शनि मकर राशि में प्रवेश करने से मौसम खराब हो सकता है. जहां तहां वर्षा भी होगी. तेज शीतल वायु चलेगी. आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहेगा. मकर राशि में गुरु का फल क्या होगा. शुभ राशि वालों, वृषभ कर्क कन्या धनु मीन इन राशि वालों को गुरु का शुभ फल प्राप्त होगा. अशुभ राशि में मेष मिथुन सिंह तुला वृश्चिक मकर कुंभ इन राशि वालों के साथ मकर संक्रांति में गुरु अनुकूल नहीं हैं.
मकर संक्रांति 2020 का शुभ मुहूर्त-
माघ मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी मंगलवार दिनांक 14 जनवरी सन 2020 की रात्रि में 26 / 06 अर्थात रात्रि 2:06 बजे से आरम्भ के अनुसार मकर संक्रांति सूती धाबी में प्रवेश करेगी जो कि समय 2:06 बजे से दिनांक 15 जनवरी का होगा दिनांक 15 जनवरी सन 2020 की स्नान मुहूर्त प्रातः काल 6:00 बजे तक मकर संक्रांति मुहूर्त रहेगा.