अग्रवाल समाज फरीदाबाद ने दिया 5.11लाख का चैक विधायक नरेंद्र गुप्ता को
फरीदाबाद : विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा है कि सामाजिक सेवा में अग्रवाल समाज हमेशा अग्रणी भूमिका में रहा है और कोरोना संकट के दौरान भी अग्रवाल समाज की भूमिका दानदाताओं में अग्रणी रही है। श्री गुप्ता आज यहां अग्रवाल समाज द्वारा उनको हरियाणा मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड के लिए दिए गए 5 लाख 11 हजार रुपये के चेक को लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर प्रमुख उद्योगपति सज्जन जैन अग्रवाल समाज सेक्टर-21 के पूर्व प्रधान ओम प्रकाश बंसल, आनंद गुप्ता सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज फिर से देश-प्रदेश में आप सभी के सहयोग की जरूरत है इसीलिए वह आदरणीय सज्जन जैन जी, ओम प्रकाश बंसल जी, आनंद गुप्ता जी का मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए गए इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते ही हैं साथ ही समाज के अन्य सभी गणमान्य लोगों उद्योगपतियों स्वयंसेवी संगठनों से भी यह अनुरोध करते हैं कि इस संकट की घड़ी में वह अधिक से अधिक मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि वह उन सभी लोगों का तहे दिल से आभार भी व्यक्त करते हैं जो कि पिछले 12 दिनों से लगातार कोरोना वायरस पीड़ित लोगों की सेवा में लगे हैं लेकिन इसके साथ-साथ देश में प्रदेश को जरूरत यह भी है कि इस महामारी से लड़ने के लिए जो आर्थिक पैकेज सरकारों ने जारी किए हैं उनमें आमजन का सहयोग बहुत आवश्यक है इसलिए श्री नरेंद्र गुप्ता ने लोगों का आह्वान किया कि वह बढ़-चढ़कर मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में अपना आर्थिक सहयोग भी दें।