MLA नीरज शर्मा ने दर्ज करवाई FIR डिपो होल्डर पर
नई दिल्ली: हरियाणा के लगभग सभी जिलों में सरकारी राशन डिपो पर राशन पहुँच गया है और बंट भी रहा है लेकिन कई राशन डिपो जनता से अब भी पैसे की मांग कर रहे हैं जबकि इस महीने का राशन फ्री में दिए जाने के आदेश हरियाणा सरकार के हैं। कई राशन डिपो पर अब भी अनियमितता बरती जा रही है। जनता डिपो होल्डरों पर आरोप लगा रही है कि उनके हिस्से का राशन ब्लैक कर लिया गया है। एनआईटी फरीदाबाद में भी एक राशन डिपो पर कुछ ऐसी ही आरोप लगा और आज सैकड़ों लोग विधायक नीरज शर्मा के आवास पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें
अब विधायक शर्मा का कहना है कि मैं लगातार सभी डिपो होल्डरों से विनम्र निवेदन कर रहा हूं कि कृपया इस समय किसी जरूरतमंद का हक मत मारो। आज सुबह खंड बी जवाहर कॉलोनी से एक जागरूक भाई का फोन आया कि डिपो वितरण सही तरीके से नहीं हो रहा है | तुरंत मौके पर जाकर लोगों को उनका हक दिलवाया | फूड एंड सप्लाई विभाग द्वारा अनियमितताएं पाई गई और प्राथमिकी (एफ आई आर) दर्ज करा दी गई है | फिर बताना चाहूंगा की अप्रैल माह में राशन के पैसे नहीं देने है। हमारा संकल्प की इस लॉक डाउन के दौरान हमारी विधानसभा का कोई परिवार भूखा न सोए।