देखें, फरीदाबाद में बंद फैक्ट्री में जोरदार धमाका
फरीदाबाद । डीएलएफ औद्योगिक क्षेत्र में लॉकडाउन के कारण बंद पड़ी फैक्ट्री में शुक्रवार रात करीब पौने 9 बजे वेल्डिंग गैस सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया। इसका धमाका इतना तेज था कि आस-पास करीब एक किलोमीटर के दायरे में आवाज सुनी गई। फैक्ट्री बंद होने के कारण कोई कर्मचारी अंदर नहीं था। ऐसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
धमाके से औद्योगिक क्षेत्र से सटी स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी और सेक्टर-31 में घरों के शीशे टूट गए। खिड़कियां हिल गईं। शुरू में पता ही नहीं चल पाया कि धमाका कहां हुआ है। लोग घरों से बाहर निकल आए और बेहद डर गए। धमाके की आवाज सेक्टर-31 थाने में भी सुनी गई। थोड़ी देर बाद ही बुलेट प्रूफ जिप्सी इलाके में घूमने लगी, मगर किसी को पता नहीं था कि धमाका आखिर कहां हुआ है।
सेक्टर-31 थाना पुलिस ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उस फैक्ट्री को चिन्हित किया, जिसमें धमाका हुआ था। एएसआइ नारायण दत्त शर्मा ने बताया कि फैक्ट्री में वाणिज्यिक वाहनों की बॉडी तैयारी की जाती है। वेल्डिंग के लिए कार्बन डाइऑक्साइड गैस का प्रयोग होता है। गैस सिलेंडर में अचानक धमाके की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक से संपर्क किया ताे उन्होंने कहा कि कई दिनों तक भरे सिलेंडर में गर्मी के दौरान फटने की आशंका होती है।