Self Add

ये गांव किये सील, पलवल में जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

पलवल : पलवल में आज कोरोना वायरस के 13 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। जिले में अबतक पॉजिटिव केस की संख्या 16 हो गई है। कोरोना पॉजिटिव सभी मरीजों को उपचार के लिए नल्लहड़ मेडिकल कॉलेज में रखा जाएगा जहां विशेषज्ञों द्वारा उनका उपचार किया जाएगा।

वही जिलाधीश एवं उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि जिला के पांच गांव नामत: हूंचपुरी कलां, मठेपुर, दुरैंची, छांयसा व महलूका के सरपंचों को तुंरत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही हथीन थाना क्षेत्र के लिए नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट, इन गांवों के नंबरदारों व चौकीदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जिलाधीश ने यह कार्रवाई संबंधित सरपंचों, नंबरदारों व चौकीदारों को कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए गांव में बाहरी व्यक्तियों के आने की सूचना प्रशासन को न देने के कारण में की है। जिलाधीश ने ऐसे हालात से निपटने के लिए सभी संदिग्ध लोगों की स्क्रीनिंग, जांच, क्वारेंटाइन, आइसोलेशन, सोशल डिस्टेंसिंग तथा जनस्वास्थ्य से जुड़े अन्य कार्यों को तुरंत प्रभाव से कराने तथा कंटेनमेंट जोन के सभी गांवों को सील करने के आदेश दिए है। जिलाधीश ने इन गांवों में आने व जाने पर प्रतिबंध लगाते हुए बैरिकेटिंग व नाके लगाने के आदेश भी दिए है।

पलवल जिला सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप सिहं ने आज जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना के 13 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। जिले में अबतक पॉजिटिव केस की संख्या 16 हो गई है। जो लोग पॉजिटिव है वो हरियाणा प्रदेश के रहने वाले नहीं है। जो लोग पॉजिटिव है वो बंगलादेश, तेलंगाना, बिहार, वेस्ट बंगाल, कर्नाटक,चेंन्नई के रहने वाले है। ये सभी लोग जमाती है जो निजामुद्दीन से जमात करने के बाद पलवल के हथीन क्षेत्र के गांवों में पहुंच गए थे। जिला प्रशासन व पुलिस की मदद से हथीन की मस्जिदों में से उन्हें पहचान कर सिविल अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें उपचार के लिए नल्लहड़ मेडिकल कॉलेज में रखा जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea