कोरोना से हम सभी लोग मिलकर लड़ेंगे, और जीतेंगे : आयुष कौशिक
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की रविवार, 5 अप्रैल को रात 9 बजे, 9 मिनट तक दीप प्रज्वलन करने की अपील को स्वीकार, हम 130 करोड़ देशवासियों को इस आवश्यक लड़ाई में विजय के अपने महासंकल्प को पुनः जागृत करना है।
हमारी प्रदेशवासियों से अपील है कि आदरणीय PM श्री
Narendra Modi जी के आह्वान को स्वीकार कर इस 5 अप्रैल,रविवार को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके,घर के दरवाजे पर या बालकनी में, खड़े रहकर,9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं।
कोरोना हारेगा, देश जीतेगा