वार्ड 5 में जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाया फरीदाबाद टीम पंडित जी ने
फरीदाबाद : फरीदाबाद 4 अप्रैल आज टीम पंडित जी के साथियों द्वारा जिसमें मुख्य रूप से प्रिन्स कम्बोज (वार्ड न 5) , एवं विद्या दर्शन पब्लिक स्कूल (जवाहर कॉलोनी) के चेयरमैन श्री राजीव नागपाल जी द्वारा लगभग 600-700 लोगों का खाना बढ़िया तरीक़े से बनवाया गया एवं पैक करके डिस्पोज़ल पर वार्ड न 5 में सभी लेबर मज़दूर को बाँटा गया है !
टीम पंडित जी का भरपूर योगदान रहा टीम पूरी कोशिश कर रही है कि गरीब जनता और मजदूर भाई पलायन न करें ।
इसमें मुख्य रूप से योगदान एवं सेवा में श्री परवीन शर्मा जी, प्रदीप श्रीवास्तव जी, पंडित सुभाष जी , राजेंद्र नेगी जी, हरिराम जी, योगेश चावला जी मोजूद थे !