ऑल इंडिया रविंदर फागना अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट में आयचर क्रिकेट अकादमी ने जग मुख क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराया
फरीदाबाद : मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीबीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया कि यह मैच 25–25 ओवर का था और आयचर क्रिकेट अकादमी ओर जग मुख क्रिकेट अकादमी के साथ खेला गया आयचर क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया जग मुख क्रिकेट अकादमी के ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 25 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए क़ृष्ण भमला ने 80 रन ,दीपक श्रीवास्त्व ने 18 रन बनाए ।
यह भी पढ़ें
आयचर क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए वंश छेत्री ने 2 विकेट, इशांत यादव,यश अधाना और नमन बैसला ने 1-1 विकेट लिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आयचर क्रिकेट अकादमी ने 22.2 ओवर में 3 विकेट में 142 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल किया टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए यश अधाना ने 69 रन,और वंश छेत्री ने 32 रन बनाये जग मुख क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए धैर्य शर्मा ने 2 विकेट,विशाल ने 1 विकेट लिया। मन ऑफ़ मैच यश अधाना को दिया गया।