Header new

जरूरतमंद की मदद् अवश्य करें: उमेश भाटी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

फरीदाबाद : तिगाँव विधानसभा के सेहतपुर की कालोनियों में जाकर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी और जजपा नेता उमेश भाटी ने जरूरतमंद लोगों को चावल और दाल बाँटी ।

उमेश भाटी ने कहा की नर सेवा ही नारायण सेवा हे ।आज जो हालात हे इसके गरीब को कोरोना के साथ साथ भूख से भी परिवार को बचाने की चिंता सता रही हे सरकार तो अपनी तरफ़ से कर ही रही हे लेकिन समाज सेवक़ो को आगे आकर ग़रीबों को रासन और भोजन का प्रबंध करना चाहिए ।

जजपा नेता भाटी जी बताया कि वो ज़्यादा से ज़्यादा परिवारों  को सूखा रासन जेसे आटा ,दाल ,चावल आदि पहुँचाने की कोसीस कर रहे हे । उप मुख्यमंत्री दुष्यंत जी के आदेश अनुसार कोई भी परिवार भूखा ना रहे इसी पर चलते हुए रोज़ सेक़डो परिवार को जजपा नेता उमेश भाटी रासन बाँटते हे ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea