दुनिया ने कभी नहीं देखा होगा हिंदुस्तानियों का एकता की रोशनी का ऐसा नजारा : प्रो. रामबिलास शर्मा
महेंद्रगढ़ : पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने अपने आवास पर दीपक जलाने के दौरान कहा कि पूरे भारत के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर अपने आवास पर आज दीप जलाकर दुनिया को दिखा दिया है कि 130 करोड़ का हिंदुस्तान कोरोना का युद्ध जीत रहा है ! दुनिया ने कभी नहीं देखा होगा हिंदुस्तानियों का एकता की रोशनी का ऐसा नजारा ! भारत की जीवन शैली दुनिया के लिए एक उदाहरण बनेगी ! उन्होंने कहा कि अंधकार से प्रकाश की ओर, अज्ञान से ज्ञान की ओर और भौतिकवाद से प्रकृतिवाद की ओर हम जा रहे हैं। जो कि बहुत जरूरी है। यह हमारी संस्कृति भी है। भारत में दीए जलाने का इतिहास कई हजार वर्ष से भी अधिक पुराना है। वेदों में अग्नि को देवता के समान माना गया है, यही वजह है कि आज भी भगवान के सामने शुभ कार्य के समय दीपक जलाते हैं।
ऋगवेद का तो पहला शब्द भी अग्नि से प्रारम्भ होता है। उसके अधिकतर मंडल यानी चैप्टर अग्नि शब्द से प्रारम्भ होते हैं। उन्होंने कहा कि प्रकाश की ताकत को मुनि तपस्वी ही समझ सकता है, जिसने अंधेरे को अपने संकल्प से रोशन किया होगा। पीएम का निर्णय सनातन धर्म और वैदिक नीति की ताकत का जो संदेश देगा वो अद्भुत है ।देश में एकजुटता, सामूहिकता, संकल्प, सोशल डिस्टेंसिंग का भाव भी पीएम मोदी के इस कदम से प्रभावी हुआ है । हम मिलकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं। इसके साथ ही 9 मिनट तक देशभर में ऊर्जा की खपत नहीं होने के कारण हमने लाखों-करोड़ों यूनिट बिजली की भी बचत की है ! इससे हमें अपनी सामूहिक शक्ति का अहसास हुआ है ! और करोना वाइरस से जंग जीतने का संकल्प और मजबूत हुआ है !