पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने आल्हापुर के सीएनजी स्टेशन में निशुल्क वाहन प्रदूषण जांच शिविर का किया आयोजन
पलवल/फरीदाबाद : क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण ने 31वे सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज द्वारा आल्हापुर स्थित अदानी ऊर्जा केन्द्र सी.एन.जी. स्टेशन में निशुल्क वाहन प्रदूषण जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त एवं क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के सचिव विवेक पदम सिंह व अदानी ऊर्जा केन्द्र के मुकेश सिंगला ने किया।
अतिरिक्त उपायुक्त विवेक पदम सिंह ने वाहनों के प्रदूषण जांच की अनिवार्यता व महत्वता को समझाते हुए वाहन चालकों से कहा कि सभी अपने वाहन की नियमित जांच अवश्य करवाएं, जिससे वायु प्रदूषण कम होगा और हमारा वातावरण शुद्ध रहेगा। वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए हर व्यक्ति को अपने आस-पास के क्षेत्र में पेड़ जरूर लगाने चाहिए, जिससे वायु शुद्ध बनेगी।
यह भी पढ़ें
शिविर में लगभग 65 वाहनों की निशुल्क प्रदूषण जांच कर प्रदूषण प्रमाण पत्र वितरण किए गए और साथ ही वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप भी लगाए गए। मुकेश सिंगला ने संस्था द्वारा मानव सेवा व समाज कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी अदानी ऊर्जा केन्द्र पलवल डोनर्स क्लब के साथ मिलकर मानव सेवा के कार्य आयोजित करेंगे। कार्यक्रम के संचालन में क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण पलवल के ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह और योगेश ने विशेष योगदान दिया।
इस अवसर पर शिविर का संयोजन क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के सह सचिव सोहन लाल, पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लॉयन विकास मित्तल, सह संयोजक अल्पना मित्तल, रचित सिंगला व जितेश सिंगला, समाजसेवी सतीश भुटानी, यशमा सिंह ,जसराम, गौरव, रुद्र नारायण मित्तल मौजूद रहे।