Self Add

आयुष कौशिक ने उठाई थी जनता की आवाज़ स्कूल , कॉलेज करे तीन महीने की फीस माफ़

मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान और हो गया आगाज़

लॉक डाउन के चलते कुछ दिन पहले सर्व समाज एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता गाजियाबाद आयुष कौशिक ने उठाई थी जनता कि आवाज़ ओर कहा था सभी स्कूल तीन महीने कि फीस करे माफ़ इसके बाद ये आवाज़ लगातार उठ रही थी कि तीन महीने कि फीस माफ कर देनी चाहिए। ये मिडल क्लास का वो खर्चा है जो पूरे बजट को प्रभावित करता है। मिडल क्लास के लिए ना तो मुफ्त का राशन हैं और उसके पास केवल वैतन वाली आस है। इन सबके बीच स्कूल , कॉलेज ने ऑनलाइन तकाजे शुरू कर दिए और अभिवावक परेशान हो उठे। फिर भजपा नेता आयुष कौशिक सामने आए ओर आवाज़ उठाई। इस आवाज़ से एक माहौल बन गया और सबसे पहले लोकसभा सांसद वीके सिंह का बयान आया और फिर मुख्यमंत्री के आदेश आगए । यदि तीन महीने कि फीस माफ होती है तो ये मिडल क्लास के लिए एक बड़ी राहत होगी।

You might also like