Self Add

मुकेश अंबानी ने भी जलाए दीये कोरोना के खिलाफ लड़ाई में

कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए देश को एकजुट दर्शाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज दीया जलाने की अपील का पूरे देश ने अनुसरण किया। दिग्गज कारोबारी और देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने भी अपने घर के लाइट्स ऑफ कर अपनी पत्नी के साथ मिलकर दीये जलाए। प्रधानमत्री मोदी ने विडियो जारी करके देश की जनता से अपील की थी कि 5 अप्रैल यानी आज रात के 9 बजे से 9 मिनट तक अपने घरों की लाइट बंद कर दें और बालकनी या दरवाजे पर दिया, कैंडल जलाएं। पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल और दीये, कैंडल से देश जगमगा उठा है।

500 करोड़ रुपये की मदद की घोषणा

NBT

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पीएम केयर फंड में 500 करोड़ देने की घोषणा की है। इसके अलावा कंपनी 5-5 करोड़ रुपये महाराष्ट्र और गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में भी देगी।

5 लाख लोगों को 10 दिन तक भोजन

NBT

कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि वह 5 लाख लोगों को अगले 10 दिनों तक खाना भी मुहैया कराएगी। यानी 50 लाख लोगों के खानों का इंतजाम किया जा रहा है।

100 बिस्तरों का कोविड अस्पताल बनाया

इससे पहले रिलायंस फाउंडेशन ने 100 बिस्तरों का पहला कोविड-19 अस्पताल मात्र 2 हफ्तों में तैयार किया था। रिलायंस रोजाना 1 लाख मास्क और हजारों की संख्या में PPE (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) भी तैयार कर रही है ताकि देश के स्वास्थ्यकर्मियों का खयाल रखा जा सके। इमर्जेंसी वाहनों में फ्री ईंधन और डबल डेटा रिलायंस पहले से ही उपलब्ध करा रही है।

‘लड़ाई जीतने को हर संभव मदद’

NBT

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि भारत कोरोनो वायरस की आपदा पर जल्द से जल्द विजय प्राप्त कर लेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूरी टीम संकट की इस घड़ी में देश के साथ है और कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीतने के लिए सब कुछ करेगी।’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea