तीन युवकों की मौत, लॉक डाउन में शराब नहीं मिली तो पी लिया ऐसा घोल
लॉक डाउन के दौरान देश मे शराब के ठेके भी बंद है। जिस कारण 3 दोस्तों ने शराब नहीं मिली तो पानी में वार्निश मिलाकर पी ली, जिससे तीनों की मौत हो गई। मामला तमिलनाडु के चेन्नई का है। इस घटना में दो रेलवे कर्मचारियों समेत तीन युवकों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार रेलवे कर्मचारी प्रदीप, शिव शंकर और उनका दोस्त शिवरामन ने शराब नहीं मिली तो रविवार को पानी में वार्निश मिलाकर पी लिया। इसके बाद उल्टी होने लगी। एंबुलेंस के मौके पर आने से पहले ही शिवरामन की मौत हो गई, जबकि अन्य दोनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि 21 दिन के लॉक डाउन के कारण राज्य में शराब सहित अन्य दुकानें बंद हैं। इससे पहले शनिवार को पूधूकोत्तई जिले में सॉफ्ट ड्रिंक में शेव लोशन मिलाकर पीने से 3 शराबियों की मौत हुई थी। तमिलनाडु में पिछले 2 दिन में ऐसी घटनाओं से 6 मौत हो चुकी हैं।