Header new

वकीलों ने किया अखिल भारतवर्षीय ब्राहमण महासभा के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट का स्वागत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

फरीदाबाद : वकीलों ने कोर्ट परिसर में आखिल भारतवर्षीय ब्राहमण महासभा के जिला अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट का आज स्वागत किया और उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी। वशिष्ठ भी जिला न्यायलय में वकालत करते है वशिष्ठ ने अपने स्वागत पर बोलते हुए कहा कि वह किसी जात के लिए नहीं बल्कि पूरी जमात के लिए कार्य करेंगे जिला बार एसोसिएसन के पूर्व प्रधान जे$पी$ अधाना और वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप परमार ने कहा कि समाज को एकजुट करने का शुरू से ही प्रयाश करेंगे और सभी को साथ लेकर चलेंगे।

समाज में जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए कल्याणकारी कार्य करेंगे जिससे कि समाज को बल मिले और आने वाले समय में कोई भी व्यक्ति समाज में पिछला ना रहें और केन्द्र व राज्य सरकार से समाज मे हित में कार्य करवाने के लिए प्रयासरत रहेंगे, समाज के सभी व्यक्ति को आश्वासन दिया कि वह तुरन्त यथासम्भव सहायत प्रदान करेंगे और समय-समय पर समाज को अपनी संस्कृति के लिए जारूक करेंगे और नियुक्ति पर समाज व संगठन के सभी लोगो का धन्यवाद किया।

इस मौके पर वरिष्ठ उप प्रधान नीरज सचदेवी अजय पारासर पूर्वघ्माहसचिव सतबीर शर्मा, आर के गौड ललित बेसला सतीस चौहान महेन्द्र चन्दीला बीडी कौशिक, आर के कौशिक अनील तोमर मूविन खान प्रेम भारद्वाज धनीराम रमेश कौशिक आदि मौजूद थे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea