Self Add

लॉकडाउन के बीच सृष्टि बचाओ बनी कई परिवारों का सहारा

फरीदाबाद : सृष्टि बचाओ संस्था ने लॉक डाउन के मध्य अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई । संस्था के संस्थापक ने अपने अध्यक्ष भगवानदास भारव्दाज को यह निर्देश दिया कि कोरोना विपदा के कारण किसी मजबूर मजदूर का चूल्हा बंद न हो । संस्था के अध्यक्ष ने कई परिवारों के यहां जाकर उनको दिलासा दिलाई कि आप भूखे नही रहोगे आपको राशन की व्यवस्था हमारी संस्था करेगी ।

प्रवासी मजदूरों की हालातों का जायजा लेकर उनको आवश्यक राशन दिया ।संस्था लगातार इस विपदा की घड़ी मैं अपने खुद के पैसों से यह राशन इस संकट मैं फसे मजदूरों को दे रही है । संस्थापक इस बात का विशेष ध्यान रख रहे है कि हमारी जानकारी मैं जो भी आये वह भूखा न रह जाये । इस अवसर पर संस्था के अध्यश भगवानदास , महासचिव गौरव कपूर , नीरज पांडे आदि सेवा मैं समर्पित थे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea