दोषी मुकेश सिंह ने फांसी से बचने के लिए चली आखिरी चाल
नई दिल्ली : निर्भया कांड के दोषी मुकेश सिंह ने तिहाड़ प्रशासन के पास दया याचिका सौंपा है। यह याचिका राष्ट्रपति के पास तिहाड़ प्रशासन भेजेगा जहां राष्ट्रपति इस बात पर विचार करेंगे कि इसे दया देनी है या फिर नहीं। य हां से अगर याचिका खारिज होती है तो यह माना जाएगा कि अब उसे फांसी होगी।
तिहाड़ प्रशासन से मिली जानकारी के हिसाब से निर्भया के चार दोषियों में एक मुकेश ने मंगलवार को यह याचिका सौंपी है। राष्ट्रपति के पास जाने वाली यह दया याचिका उनका आखिरी विकल्प है जहां से उन्हें जीवनदान मिल सकता है।
इससे पहले की बात करें तो मंगलवार को ही उनकी क्यूरेटिव पिटिशन (सुधारात्मक याचिका) को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को खारिज कर चुका है। इसके बाद से यह चर्चा थी कि उनका आखिरी विकल्प अब बस राष्ट्रपति के पास दया याचिका बची है जिसे उन्होंने शाम होते होते ही प्रशासन के पास भेज दिया। यह दया याचिका खारिज होने के बाद उन्हें 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी मिलना तय है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एक और याचिका खारिज की थी जिसमें दोनों दोषियों (विनय कुमार शर्मा -मुकेश सिंह) के फांसी देने की सजा पर रोक लगाने की मांग की गई थी।