गरीबों को लगातार पहुंचा जा रहा है खाना

बल्लबगढ़ :  सावन किरपाल रूहानी मिशन शाखा बल्लबगढ़ जो कि परम संत राजिंदर सिंह मार्ग, ऊंचा गांव में स्थित है। वर्तमान सतगुरु परम संत राजिंदर सिंह जी महाराज के निर्देश के अनुसार तथा स्थानीय प्रशासन श्री त्रिलोक चंद जी (एसडीएम) बल्लभगढ़ से अनुमति लेकर Covid 19 के इस संकट काल में दिनांक 29/3/2020 से जरूरत मंदो को लगभग 600 पैकेट रोज पहुंचाए जा रहे हैं। जिसमें कि आलू, पूरी, दाल, चावल, खिचड़ी तथा बच्चो के लिए बिस्कुट और टॉफी शामिल हैं। सेक्टर-62,63,64,65 की लेबर और झुग्गियों में रहने वाले गरीब लोग तथा दौलत राम, लेबर कॉलोनी, सेक्टर-58 या कोई भी आराम से हमारे आश्रम से अपने लिए खाना ले सकता है। यह सेवा लॉक डाउन के दौरान 14/04/2020 तक रहेगी या इसके आगे प्रशासन के आदेश के अनुसार करते रहेंगे।

 

यह सेवा महाराज जी की दया और संगत के सहयोग से चल रही है। आज 07/04/2020 को हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूल चंद शर्मा जी के बड़े भाई श्री टेपर चंद शर्मा जी बल्लभगड़ के राजिंदर आश्रम में पधारे तथा उन्होंने फरमाया कि इस संकट की घड़ी में आश्रम के सेवादार बड़ी मेहनत और लगन से गरीबों की सेवा कर रहे हैं। श्री संदीप रावत (समाज सेवक) , श्री देशराज रावत, श्री चन्दन सिंह, श्री पारस जैन और श्री लोकेश मुख्य रुप से मौजूद थे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.