Self Add

एक ठीक हो कर पहुंचा घर, पलवल में कोरोना पॉजिटिव के 28 मामले

पलवल जिले में अब तक कोरोना के 28 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें एक मरीज ठीक हो गया है जो पलवल का रहने वाला था दुबई से आया था। इसके अलावा सभी जमाती लोग दिल्ली के निजामुद्दीन से हथीन के गावों में आए थे। जिनका इलाज किया जा रहा है। पलवल के सभी ईमामों के सैंपलों की जांच की गई और 3 केस और पॉजिटिव मिलें।

पलवल सिविल सर्जन डॉ. ब्रहम दत्त ने बताया कि पूरे पलवल जिले में लगभग 12 हजार लोगों का सर्वे किया जा चुका है जिनमें से 206 लोग संपर्क में आये उनकी भी जांच की जा चुकी है उन्हे हौम कौरंटाइन किया गया है। बात करें आयु की तो अलग-अलग आयु के लोगों के पॉजिटिव कोरोना सामने आ रहें है। कुछ मरीज 25 से 40 की आयु के हैं और कुछ 60 से 70 की आयु के मरीज हैं। 10 बंगला देश के सिटिजन हैं जो वीजा पर थे उनमें से 3 कोरोना मरीज निकले बाकी 7 को कौरंटाइन सेंटर में रखा गया। लगभग 127 लोग पलवल जिले में आये हैं। सभी को होम कौरनटाइन पर रखा गया कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला।

बात करें पलवल के सरकारी अस्पताल की तो 60 बैडों का आइसोलेशन सैंटर बनाया गया है। हर बैड पर आक्शीजन पल्स ऑक्सीमीटर की सुविधा हैं संबंधित दवाईयां हैं नर्सों और डाक्टरों की सुविधा है। बीमारी नहीं फैले इसके लिये नल्लह के कौविड़ -19 अस्पताल में मरीजों को रैफर कर दिया जाता है। ताकि वहां बेफतर तरीखे से मरीजों की देखभाल हो सके इसके लिये सरकार ने पौलिसी बनाई है। ताकि अलग वार्ड में रखकर कोरोना मरीजों का इलाज किया जा सके। इसके अलावा पलवल में दूसरे अस्पतालों को मिलाकर 280 आइसोलेशन बैड तैयार किये गये हैं और 1500 बैडों के कौरंटाइन सेंटर बनाये गये हैं जहां पर खाने और दवाईयों का इंतजामात है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea