बेसहारा और बेजुबान जानवरों का भी रखे ख्याल : आयुष कौशिक
लॉक डाउन में बेसहारा और बेजुबान जानवरों पर ऑफत टूटी है। सड़कों और गलियों में घूमने वाले इन जानवरों की कोई सुध लेने वाला नहीं है। ऐसे में शहर के कई युवा मदद करके इनकी मिसाल पेश कर रहे हैं जानवरों को खाना खिलाना और देखभाल करना उनकी दिनचर्या में शामिल हो गया है । सर्व समाज एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा नेता आयुष कौशिक का कहना है कि लॉक डाउन में भूख से परेशान गरीबों के साथ बेसहारा और बेजुबान जानवरों की मदद के लिए लोगों को आगे आने की जरूरत है
तमाम घरों में गाय की पहली रोटी निकालने का चलन बरकरार है। ऐसे में लोग डाउन के वक्त आवारा गाय के अलावा कुत्तों व अन्य जानवरों व पक्षियों की भूख और प्यास मिटाने को शहरवासियों को आगे आने की जरूरत है। सर्व समाज एकता संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व भाजपा नेता अभिषेक पंडित ने भी अपने क्षेत्र लोनी में काफी बेसहारा और बेजुबान जानवरों को आज खाना दिया।