फरीदाबाद से एक घंटे में पहुंच सकेंगे एयरपोर्ट

तुगलकाबाद-एयरोसिटी मेट्रो रेल लाइन शुरू होने के बाद फरीदाबाद-गुरुग्राम के बीच मेट्रो से आने-जाने में करीब एक घंटे का समय लगेगा। वहीं दिल्ली हवाईअड्डे पर जाने में एक घंटे से कम समय लग सकता है। मेट्रो की इस नई परियोजना के 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है। तुगलकाबाद-एयरोसिटी मेट्रो रेल लाइन पर 15 मेट्रो स्टेशन होंगे। ये लाइन तुगलकाबाद से शुरू होकर एयरोसिटी तक जाएगी। मेट्रो के चौथे चरण के तहत बनने वाली इस लाइन से फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच आने-जाने में आसानी हो जाएगी। अभी भी यात्री मेट्रो रेल से फरीदाबाद-गुरुग्राम के बीच आ-जा रहे हैं। फिलहाल, बल्लभगढ़ के शहीद राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन से गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन जाने में 78 मिनट लगते हैं। इस बीच मेट्रो रेल 36 स्टेशन से गुजरती है। अभी यात्रियों को गुरुग्राम जाने के लिए कालकाजी मेट्रो स्टेशन पर उतरकर मेट्रो बदलनी होती है। तुगलकाबाद-एयरोसिटी मेट्रो रेल लाइन बनने के बाद यात्रियों को कालकाजी मेट्रो स्टेशन तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्लभगढ़ के शहीद राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन से बैठने पर तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा। यहां पर तुगलकाबाद -एयरोसिटी मेट्रो में सवार होकर साकेत से गुरुग्राम मेट्रो में सवार होना होगा। करीब 20 मिनट की बचत होगी। मौजूदा समय में राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन से दिल्ली हवाईअड्डे के लिए आईजीडी मेट्रो स्टेशन जाने में 30 स्टेशन से गुजरना पड़ता है। वहीं 62 मिनट का समय लगता है। इसके लिए कालकाजी मंदिर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो रेल बदलनी पड़ती है। वहीं, तुगलकाबाद एयरोसिटी मेट्रो लाइन के बाद बल्लभगढ़ से चलने पर यात्री को 26 स्टेशन से गुजरने का आकलन किया जा रहा है। अनुमान यह भी है कि नई लाइन बनने के बाद करीब 10 मिनट का समय भी कम लगेगा।

School
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.