लोगों को रोजमर्रा के सामान की कोई कमी नहीं होगी : आयुष कोशिक

प्रदेश में 15 जिले सील करने के आदेश देने के कारण कुछ लोगों ने अफवाह फैलाकर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा दी। शहर में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई । राजनगर एक्सटेंशन में भी किराने , दूध , दवा की दुकानों पर पब्लिक टूट पड़ी जिससे की अफरा-तफरी फैल गई । सर्व समाज एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता आयुष कौशिक एवं सर्व समाज एकता संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व भाजपा नेता अभिषेक पंडित ने लोगों से धैर्य रखने की अपील की और कहा वह किसी अफवाह में ना आए । रोजमर्रा के सामान की दुकान है आम दिनों की तरह खुलती रहेंगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद समेत उन 15 जिलों के उन क्षेत्रों को सील करने के आदेश दिए हैं जहां कोरोना के मरीज मिले है ।

 

बाकी स्थानों पर ना तो किराने की दुकान बंद होंगी ना सब्जियों की दुकान बंद होंगी। किसी को भी किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। आयुष कौशिक ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह किसी भी अफवाह का ध्यान ना दें और प्रशासन द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करें । प्रशासन द्वारा शहर के उन क्षेत्रों पर ही सख्ती की जाएगी जो कोरोना को लेकर संदिगध माने जाते हैं। इन क्षेत्र में जरूरी सामानों की होम सप्लाई की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों से भी अपील की कि वे इस संकट की घड़ी में लोगों को जागरुक करने का कार्य करें वह लोगों को उचित दाम पर ही वस्तु दे। इस संकट की घड़ी में यही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होगा।

School
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.