पुलिस भी रह गई हैरान घर के अंदर ही निकाली जा रही थी देसी शराब
करनाल के तरावड़ी के एक डेरे में जाकर पुलिस ने छापेमारी की । पुलिस ने वहां से कच्ची शराब बनाने का 1500 लीटर लाहन बरामद किया और 2 लोगों को गिरफ्तार किया। करनाल में लॉक डाउन के दौरान शराब तस्करी की कई वारदातें सामने आ रही हैं जिसको लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
ये लाहन से भरे ड्रम हैं , लाहन वो सामान होता है जिससे कच्ची शराब बनती है। लॉक डाउन चल रहा है ऐसे में चाहे देसी शराब हो या अंग्रेजी या फिर कच्ची शराब सबकी डिमांड आसमान पर है। और इन मौके का फायदा शराब तस्कर से लेकर शराब माफिया सब उठाना चाह रहे हैं। पुलिस ने भी लॉक डाउन के दौरान अपनी कमर कज़ी हुई है और अवैध रूप से शराब बेचने वालों को धर दबोचा जा रहा है। तरावड़ी के डेरे में घर के अंदर कच्ची शराब बनाने का लाहन बरामद किया, जिसकी मात्रा 1500 लीटर थी। पुलिस ने मौके से 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। वहीं आरोपी का खुद मानना है कि लॉक डाउन के दौरान शराब की डिमांड बढ़ गई थी। इसलिए वो कच्ची शराब बनाने का सामान तैयार कर रहे थे।
बहराल लॉक डाउन के दौरान भी शराब तस्करी जोरों पर है रोजाना कभी घर में शराब बेचने वाले को पकड़ा जा रहा है तो कभी दुकान में। ऐसे में पुलिस भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर अपनी कार्रवाई करने में जुटी है और लॉक डाउन के दौरान अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।