कोहरे की वजह से लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से दो विमान कोलकाता डायवर्ट‚ छह उड़ानें रद
बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को घने कोहरे के चलते कम दृश्यता होने के कारण बैंकॉक से वाराणसी पहुंचे इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6ई98 और बेंगलुरु से वाराणसी पहुंचे विमान 6ई897 को डायवर्ट कर कोलकाता भेज दिया गया। वहीं विस्तारा एयरलाइंस ने वाराणसी खजुराहो की उड़ान यूके 631 और खजुराहो वाराणसी की उड़ान यूके 622 तथा इंडिगो एयरलाइंस ने कोलकाता वाराणसी की उड़ान 6ई712‚ दिल्ली वाराणसी की 6ई906‚ वाराणसी मुंबई की उड़ान 6ई711‚ वाराणसी दिल्ली की उड़ान 6ई629 को रद कर दिया।
वाराणसी में गुरुवार को घने कोहरे के चलते दोपहर दो बजे तक एयरपोर्ट पर कोई भी विमान उतर नहीं पाया। अधिकारियों ने बताया कि सुबह से दोपहर दो बजे तक वातावरण में दृश्यता काफी कम रही जिसके चलते विमान नहीं उतर पाये। हालांकि दो बजे के बाद दृश्यता कुछ बढ़ रही है फिर भी कोहरा पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है ऐसे में विमानों का संचालन कितनी देर बाद हो पाएगा यह कह पाना मुश्किल है। वहीं कई अन्य विमानों के समय में भी शाम तक परिवर्तन की उम्मीद जताई गई है।