Self Add

कुल 1500 रुपए डालेगी सरकार, महिलाओं के जनधन खातों में आएंगी दो और किस्त

कोरोना वायरस के कारण देश में लगे लॉक डाउन से लोगों को हो रही कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने विशेष पैकेज की घोषणा की थी। जिसमें से सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों और महिलाओं को विशेष ख्याल रखा था। प्रधानमंत्री जनधन योजना के महिला लाभार्थियों के खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर और उज्वला योजना के महिला लाभार्थियों के लिए 3 महीने तक फ्री में गैस सिलेंडर देना शामिल था। जिसको लेकर वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को स्पष्ट कर दिया है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत महिला खाताधारकों के खातों में अगले 2 माह के दौरान 500-500 की दो समान किस्तों में ₹1000 और डाले जाएंगे।

 

इससे पहले महिला जनधन खाता धारकों के खातों में पहली किस्त के रूप में अप्रैल में ₹500 डाले गए हैं। मंत्रालय ने लोगों से कहा है कि वह इसको लेकर किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें, अगले दो महीने में दो किस्तों में 500-500 और डाले जाएंगे।

 

आपको बता दें कि पीएमजेडीवाई के तहत कुल खातों की संख्या 38.08 करोड़ है। इनमें से 20.60 करोड़ महिला खाताधारक हैं। इसके साथ ही भारतीय स्टेट बैंक ने लाभार्थियों से कहा है कि वे इन अफवाहों पर ध्यान नहीं दें कि यदि वे इस पैसे को नहीं निकालेंगे तो सरकार उसे वापस ले लेगी। ऐसा कुछ नहीं है, आपके पैसे आपके खाते में ही रहेंगे। दरअसल इन अफवाहों के चलते बड़ी संख्या में लोग बैंकों में पैसे निकालने के लिए जुट रहे हैं। इसके चलते बैंकों की शाखाओं में भीड़ जमा हो रही है और कोरोनावायरस पर अंकुश के लिए सामाजिक दूरी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हो रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea