Self Add

सृष्टि बचाओ(NGO)ने किया स्वच्छता दूतों का सम्मान

फरीदाबाद  :  इस भयानक महामारी मैं अपने कर्तव्य मार्ग से विचलित न होकर कोरोना की इस लड़ाई मैं हम सबको बचाकर खुद अपनी जान जोखिम मैं डालने वाले स्वच्छता दूतों का आज सृष्टि बचाओ संस्था ने डबुआ मंडी 86 NIT फरीदाबाद के पास स्थित रैन बसेरा मैं सम्मान किया । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष ने सम्मान स्वरूप दुपट्टा , ग्लूकोज एवम् बिस्किट देकर उनका उतसाहबर्धन किया ।

 

उन्होंने कहा कि आपदा के इस समय अपनी जान जोखिम मैं डालकर अपनी जान एवम् परिवार की परवाह न किये बिना वह रात दिन हमको बचाने के लिए कार्य कर रहे है । जिस तरह सैनिक सीमा पर हमारी रक्षा के लिए खड़ा है और हम निर्भय अपने घरों मैं सोते है ठीक उसी तरह स्वच्छता के प्रतीक स्वच्छता दूत हमको इस भयानक बीमारी मैं स्वच्छता का संदेश दे रहे है एवम् साफ रखने मैं योगदान दे रहे है। महासचिव गौरव कपूर ने कहा कि आपदा के इस भयानक दौर मैं इन स्वच्छता दूतों ने जिस तरह हमको बचाने मैं जो संदेश दिया है हम उनका हार्दिक शुक्रिया करते है इसी से प्रेरित होकर हमारी संस्था ने यह कार्य किया।उन्होंने जनता से अपील की कि कोरोना को परास्त करने के लिए गंदगी न फैलाएं एवम् अपने आसपास सफाई रखे ।

 

NIT 86 फरीदाबाद नंगला मंडल अध्यक्ष श्री कवीन्द्र चौधरी ने उनके स्वागत सम्बोधन मैं स्वच्छता दूतों के कार्य की प्रशंशा की एवम् उनको हर तरह की मदद का आश्वाशन दिया और जनता से अपील की कि वह अपने घरों मैं रहे , मास्क पहनें एवम् सुरक्षित रहें इस अवसर पर अध्यक्ष भगवानदास , महासचिव गौरव कपूर , सोनू पंडित , कवीन्द्र चौधरी , जय कुमार , तंवर जी आदि उपस्थित थे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea