निजी होटल में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़
एक तरफ तो पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है लेकिन कुरुक्षेत्र में इसके बावजूद भी एक होटल में वेश्यावृति का धंधा चल रहा था। पुलिस ने शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को रेड करके संचालिका समेत पांच को गिरफ्तार किया है। इसमें दो महिलाएं और तीन युवकों को पकड़ा है। पुलिस ने सभी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी अजय सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि निशा तलवार अपने चालक के द्वारा होटल में वेश्यावृति के लिए लड़कियां भेजती है। इस समय भी होटल एस्पायर में लड़के और लड़कियां मौजूद हैं। यह सारा धंधा होटल मालिक मोहित की मिली भगत से चल रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित की। रेडिंग पार्टी ने एक कर्मचारी को नकली ग्राहक बनाकर भेजा और उसे हस्ताक्षर किया 500 रुपये का नोट दे दिया। जैसे ही उसने पुलिस को इशारा किया तत्काल पुलिस ने रेड कर दी। मौके पर नवीन कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार वासी मिर्जापुर, रवि कुमार पुत्र बिजेंद्र वासी ज्योतिसर, उमेश कुमार पुत्र गुरूनदिता वासी पारस एन्कलेव झांसा रोड को पकड़ लिया। इसके अलावा एक लड़की को भी पकड़ा गया।
डीएसपी ने बताया कि यह सारा खेल होटल मालिक व निशा तलवार की मिली भगत से खेला जा रहा था। इन सभी पर वेश्यावृति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है