पाकिस्तान में कोरोना वायरसके मरीजों की संख्या बढ़कर 5030 हो गई है। इसमें से आधे से ज्या पंजाब प्रांत के हैं
पाकिस्तान में देशव्यापी लॉकडाउन के बीच कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों सी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों का अंकड़ा पांच हजार को पार कर गया है। सबसे ज्यादा बूरा हाल पंजाब प्रांत का है, जहां देश में कुल पीड़ितों में से आधे से ज्यादा मरीज हैं।
कोरोना वायरस की वजह से पाकिस्तान में अबतक 86 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 5,030 पहुंच गई है। इसमें से अबतक 762 लोग ठीक हो चुके हैं। महामारी के कारण पाकिस्तान सरकार के राजस्व में एक-तिहाई की कमी हुई है, जबकि निर्यात में पहले ही 50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, योजना और विकास मंत्री असद उमर ने मीडिया को बताया कि सरकार सोमवार को फैसला करेगी कि 15 अप्रैल के बाद लॉकडाउन का विस्तार किया जाए या प्रतिबंधों को कम किया जाए।
असद उमर शनिवार को प्रधान मंत्री के विशेष स्वास्थ्य सहायक जफर मिर्जा के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व में लगाए गए अनुमानों की तुलना में कम मौतें रिपोर्ट की गई है।