लगभग 1200 लोगो का खाना वितरित कर रहे है राजेश भाटिया कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते रोजाना
फरीदाबाद सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर एनआईटी मार्किट नं. एक के प्रधान राजेश भाटिया कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते रोजाना लगभग 1200 लोगो का खाना वितरित कर रहे है। वह उन जगह पर खाना बांट रहे है जहा पर कही से खाना नहीं पहुंच पा रहा है जिनको सच में जरुरत है। उन्होंने बताया की मंदिर के कार्यकर्त्ता गांव मुजेड़ी, फरीदाबाद कान्वेंट स्कूल के पास सेक्टर 55, कृष्णा कालोनी, सुभाष कालोनी, आशियाना चौक आदि जगहों पर खाना वितरित कर रहे हैं।
उन्होंने कहाकि मंदिर प्रांगण में रोज इस महामारी को जल्द समाप्ति को लेकर हवन किया जाता है। श्री भाटिया ने सभी लोगों को अपने घरों में रहने और पूर्ति सावधानियां बरतने की भी अपील करते हुए कहाकि इस महामारी का अंत तभी हो सकता है जब हम अपने घरो में ही रहेंगे, और पड़ोस में रह रहे लोगों को भी घरों में रहने की सला देंगे। उन्होंने कहाकि पुलिस प्रशासन व डाक्टर अपने परिवार को छोड़ कर जनता की सेवा में लगे है उन को सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर उन का आभार व्यक्त करता है की इस आपदा की घडी में वह उन तमाम लोगो की सेवा में लगे है। इस मौके पर मंदिर के सेवादार अजय शर्मा, संदीप कुमार, राजेश रतड़ा, सचिन भाटिया, गगन अरोड़ा, प्रेम बब्बर, रिंकल भाटिया खाना वितरित कर रहे है।