सुरभि धींग बनी ह्यूमन राइट्स सेल की प्रदेश अध्यक्ष
राजस्थान में जिला उदयपुर निवासी सुरभि धींग जी राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की शाखा ह्यूमन राइट्स सेल की राजस्थान से प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त हुई है। सुरभि जी पहले से ही राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के लिए मजबूती से कार्य कर रही हैं ओर उनके द्वारा किये गए कार्यो में लगन, निष्ठा व निःस्वार्थ भावना को देखते हुए संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सुरभि धींग जी को पदोन्नति देते हुए उनको पूरे राजस्थान प्रदेश की जिम्मेदारी दी है।
ह्यूमन राइट्स सेल में कार्यकर्ताओं को महिला, पुरुष व बाल शोषण के केस निपटाने होते है। सुरभि जी ने संगठन की राष्ट्रीय चेयरपर्सन अम्बिका शर्मा जी का धन्यवाद करते हुए यह उम्मीद दिलाई है की वह बिना किसी भेदभाव के निःस्वार्थ भाव से सभी तरह के उत्पीड़न के केस देखेंगी व उनके समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगी