राष्ट्रीय अध्यक्ष आयुष कौशिक की अपील, गौ माता की सेवा के लिए आगे आएं।
कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन क्या हुआ लोग गौ माता को ही भूल गए।उन्होंने चारा ही देना बंद कर दिया जिससे अब गौ माता के पास खाने के लिए केवल सूखा भूसा ही बचा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व समाज एकता संघ व वरिष्ठ भाजपा नेता आयुष कौशिक एवं उनके मित्र और संगठन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व भाजपा नेता गाजियाबाद अभिषेक पंडित ने लोगों से अपील की है कि वह गौ माता को ना भूलें और उनके खाने की व्यवस्था करते रहे। जब से लॉक डाउन हुआ है
तब से गौशाला में रहने वाली भी गौ माता के सामने दिक्कत आ गई है उन्हें हरा भूसा नहीं मिल पा रहा है और उन्हें सिर्फ सूखे भूसे पर ही रहना पड़ रहा है । दरअसल लॉक डाउन के चलते लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं ऐसे में धर्म प्रेमियों ने भी गौ माता की मदद के लिए हाथ पीछे खींच लिए हैं । श्री कौशिक ने कहा कि भले ही हमारे सामने संकट है लेकिन अपनी माता को भूल जाना भी गलत है हमें गौ माता के लिए आगे आना होगा और उनकी खाने की व्यवस्था करनी होगी।