लॉकडाउन में ऐसे दें अपनों को बैसाखी की बधाई, आज है बैसाखी
बैसाखी सिखों का पवित्र त्योहार है। बैसाखी पर सिखों के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। बैसाखी के समय विशाखा नक्षत्र होता है, यही वजह है कि इस महीने को बैसाखी कहते हैं। इस दिन सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है इसलिए इसे मेष संक्रांति भी कहते हैं। यह पर्व कृषि से भी जुड़ा है क्योंकि इसे रबी की फसल पकने के मौके पर मनाया जाता है। इस दिन गुरुद्वारों में विशेष भजन कीर्तन होते हैं। लेकिन इस बार कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण सभी धार्मिक स्थल बंद हैं। ऐसे में इस पर्व को सभी घर में मनाएं। बैसाखी के इस मौके पर सभी एक दूसरे को बधाई देते हैं। आप भी इन मैसेज से दे सकते हैं अपने-अपनों के बैसाखी की बधाई:
बैसाखी आई, भंगड़ा पाओ,
खुशी मनाओ, मिलकर सब भाई
Happy Baisakhi 2020