सामने आए 106 नए कोरोना मामले, जारी हुआ 12 अप्रैल का हेल्थ बुलेटिन
तमिलनाडु में 12 अप्रैल का हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। यहा पर नए 106 कोरोना मामले सामने आए हैं। यह नए मामले आज दर्ज किए गए हैं। तमिलनाडु हेल्थ सेक्रेटरी बीला राजेश ने कहा कि 106 में 16 लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री है जबकि 90 लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
इस हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 12 अप्रैल तक 2,10,538 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है। इसके अलावा 93,549 यात्रियों का होम क्वारंटाइन में 11 अप्रैल को रखा गया था इस क्रम में 58,189 यात्रियों को फॉलोअप करते हुए 28 दिन हो गए हैं। अभी तक कुल 43,770 यात्रियों को होम क्वारंटाइन किया गया है।
बता दें कि इस वक्त देश में 21 दिनो का लॉकडाउन लगा हुआ है। इस वक्त देश में कोरोना संक्रमितो कां आंकड़ा 9 हजार के पास पहुंच चुका है। वही मरने वालों की संख्या 300 के पार पहुंच चुकी है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते सभी लोगों को घरों पर रहने की अपील की जा रही है। यही नहीं सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग मैंटन करने पर जोर दिया जा रहा है। इस वक्त देश बेहद ही बुरे दौर से गुजर रहा है। सभी लोग एकजुटता से कोरोना का सामना कर रहे हैं।