Self Add

शेयर की ‘रामायण’ की शूटिंग की दुर्लभ और अनदेखी तस्वीर

नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस महामारी के केस सुरसा के मुंह की तरह बढ़ते जा रहे हैं। कोविड 19 के प्रसार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से देशभर में 24 मार्च मध्य रात्रि से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया था। इस दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दूरदर्शन पर कुछ पुराने शोज़ दोबारा प्रसारित करने का फ़ैसला किया, ताकि घरों में बैठे लोगों को स्वस्थ मनोरंजन मिले।

 

इसी के तहत डीडी नेशनल पर रामायण धारावाहिक का पुन: प्रसारण किया जा रहा है। इस एपिक धारावाहिक के पुन: प्रसारण के साथ ही इसके तमाम कलाकार एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं, जिसका नतीजा यह हुआ कि ट्विटर रामायण के राम अरुण गोविल के नाम से फ़र्ज़ी एकाउंट्स की बाढ़ आ गयी, जिनसे छुटकारा पाने के लिए अरुण गोविल को काफ़ी जूझना पड़ा। मगर, अब उनका ट्विटर एकाउंट वेरीफाई हो गया है।अरुण गोविल के नाम से एक फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल @RealArunGovil काफ़ी मशहूर हुआ। रामायण के टेलीकास्ट के साथ ही शुरू हुए इस ट्विटर हैंडल को कई लोगों ने असली समझा और देखते ही देखते इसके फॉलोअर्स की संख्या हज़ारों में पहुंच गयी थी।

एक वक़्त ऐसा आया, जब अरुण गोविल के असली ट्विटर एकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या इससे पीछे हो गयी। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से भी @RealArunGovil के वीडियो को रीट्वीट किया गया था, जिसमें अरुण गोविल ने पीएम मोदी के दीया जलाने वाले कार्यक्रम को एंडोर्स किया था। इस एकाउंट से छुटकारा पाने के लिए आख़िरकार अरुण गोविल ने अपने असली हैंडल @arungovil12 से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें ऐसे एकाउंट्स के बारे में बताया गया था।

Arun Govil

@arungovil12

?️ *रामायण परिवार* ?️
ये है टेलीविज़न के इतिहास में सबसे गौरवशाली कीर्तिमान बनाने वाली टीम। रामानन्द सागर जी के नेतृत्व में सिनेमा जगत से सबसे विलक्षण, प्रतिभावान और भाग्यवान कलाकार।

Twitter पर छबि देखें
8,986 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
इस वीडियो के आने के बाद @RealArunGovil एकाउंट से माफ़ी मांगी गयी। फ़र्ज़ी एकाउंट को चलाने वाले ने बताया कि वो अरुण गोविल का भक्त है और उनके फेसबुक एकाउंट की पोस्ट को यहां पोस्ट करता रहा है। बाद में ट्विटर ने फ़र्ज़ी एकाउंट बंद दर दिया। अरुण गोविल के नाम से अभी भी ट्विटर पर कुछ एकाउंट्स हैं, मगर वेरीफाई होने के बाद असली राम को पहचानना अब आसान हो गया है। फ़िल अरुण गोविल के नाम से अभी भी ट्विटर पर कुछ एकाउंट्स हैं, मगर वेरीफाई होने के बाद असली राम को पहचानना अब आसान हो गया है। हाल अरुण गोविल के ट्विटर पर 92 हज़ार से अधिक फॉलोअर्स हो चुके हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea