हरभजन सिंह ने दिल्ली पुलिस की तारीफ की है और कहा है कि टीम एफर्ट से हम कोरोना वायरस से जंग जीत सकते हैं
नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने कोरोना वायरस से लड़ रहे देश के लोगों को प्रेरित करने के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की तारीफ भी की है, जो अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा को ताक पर रखकर देश की राजधानी वासियों की मदद कर रही है। हरभजन सिंह ने ये भी कहा है कि जिस तरह टीम एफर्ट से मैच जीते जाते हैं। उसी तरह टीम एफर्ट से ही हम कोरोना वायरस से जंग जीत सकते हैं।
हरभजन सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि क्रिकेट का मैदान हो या जंग का मैदान हम बिना टीम की एकता के किसी भी मैदान में नहीं जीत सकते।